Jammu-Kashmir: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया पुंछ का दौरा, विकास की जमीनी हकीकत का लिया जायजा

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए पुंछ का दौरा किया, उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि नई सरकार चुनाव के बाद विकास की जमीनी हकीकत का आकलन करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ चर्चा की गई और उन्हें विकास के कामों से जुड़ी किसी भी कमी को दूर करने का निर्देश दिया गया है। पुंछ की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने सीमावर्ती जिले में विकास के कामों के हालात की समीक्षा के लिए सभी विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ डाक बंगले में बैठक की अध्यक्षता की और इलाके में विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।

पुंछ के नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष राजिंदर सिंह ने बताया कि “जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और सकीना इटू यहां आईं। आज तमाम डेलिगेशन मिल रहे हैं, तो सबसे पहले तो हमने मुबारकबाद दी है ये हुकूमत संभालने पर और हम चाहते हैं कि यहां पर यहां विकास हो, यहां पर बेरोजगारी दूर हो और हमने यहां पर कह दिया है कि यहां हम अच्छा एडमिनिस्ट्रेशन चाहते हैं।”

सीनियर वकील और सदस्य सिविल सोसाइटी मोहम्मद जमान “कैबिनेट मिनिस्टरी को मेरे ख्याल से पुंछ की जो मेन प्रॉब्लम थी उससे जागरूक किया और हमने उम्मीद की कि जो बाते हमने उनके सामने रखी हैं जैसे पुंछ टाउन की सफाई का मसला है, यहां कर्मचारियों को भर्ती करने का मसला है और यहां पार्किंग एक बहुत बड़ा मसला है। मुझे लगता है कि पूरे पुंछ टाउन में इसकी आबादी कम से कम डेढ़ लाख से ऊपर होगी। पार्किंग की जगह नहीं है, तो जगह मखसूस यहां पर बस स्टैंड के पास थी तब हमने प्रपोज करी थी और उस वक्त भी हमें आश्वासन दिया गया था वहां जाकर फाउंडेशन स्टोन रखा गया था, लेकिन आज तक उस पर काम नहीं हो सका। हमने सीएम साहब से कहा कि अगर वो जगह हमें दी जाएगी एक तो पार्किंग की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी और इससे दूसरी बड़ी बात है कि कॉम्प्लेक्स डेवलप हो जाएगा, जिससे अपनी इनकम हो जाएगी। इसके साथ-साथ यहां की अनइंप्लॉयमेंट हैं हमने ये भी कहा कि यहां पर टूरिज्म सेक्टर में आज तक किसी ने काम नहीं किया, अगर इस एरिया में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा तो काफी हद तक जो हमारे अनइंप्लॉयमेंट लोग हैं, जो बेकार लोग हैं वो इस टूरिस्ट इंडस्ट्री में शामिल हो जाएंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *