Jammu- Kashmir: इंडियन आर्मी की डोडा-भद्रवाह में आयोजित भर्ती रैली से युवाओं में उत्साह है, इस रैली के जरिए जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी कम करने के लिए कोशिशें की गईं और युवाओं को भी बेहतर मंच मिला। रैली में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया, इसमें फिटनेस और मेडिकल टेस्ट भी किया गया,युवाओं ने दूरदराज के इलाकों में मौके देने के लिए सेना की इन कोशिशों की तारीफ की। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन होंगे।
सैनिक विक्रांत कौशल ने बताया कि “यो जो आर्मी की तरफ से रिक्रूटमेंट रैली यहां पर चल रही है, इसमें जो यूथ हिस्सा ले रहा है, इनको फैसिलिटेट करने के लिए, इनको सहूलियत देनेे के लिए यहां पे ताकि ज्यादा से ज्यादा कैंडीडेट इस रैली में हिस्सा ले सकें, एडमिनिस्ट्रेशन ने हर वो कोशिश की है हमारे डिप्टी कमिश्नर साहब की डायरेक्शंस के अंदर कि हर वो फैसिलिटी हम यहां के यूथ को, यहां की पब्लिक को दे सकें ताकि वो ज्यादा से ज्यादा नंबर में रिक्रूटमेंट रैली में हिस्सा ले सकें। इसमें हमारा म्युनिसिप्लिटी का भी सेक्शन है, हमारा हेल्थ का भी है, हमारा पीडीडी, पीएचई हर डिपार्टमेंट की तरफ से यहां पे हम एवेलेबल रहते हैं ताकि यहां कोई भी जो हेल्प हो सके यूथ के लिए, उनको कोई प्रॉब्लम न हो।”
इसके साथ ही युवाओ का कहना है कि “हम बहुत टाइम से टीए तैयारी कर रहे थे कि 2019 में हमने भर्ती देखी थी टीए की, आज ये छह साल के बाद भर्ती आई है और बहुत ही जुनून है हमारे जिस्म में और जान में कि आज हमको ये मौका मिला है भर्ती देखने का। जो इंडियन आर्मी ने भर्ती निकाली थी, उसके लिए मैं आया हूं। सबसे पहले हमने राउंड क्वालिफाई कर लिया है। पुश अप सारे जो भी थे वो हमने कंप्लीट कर लिए हैं। अब मेडिकल के लिए जा रहे हैं। फिर इंटरव्यू के लिए जाना पड़ेगा। फिलहाल मेडिकल क्लीयर हो जाए , उसके बाद इंटरव्यू के लिए जी जान एक करके मेहनत करेंगे। हमारे में जुनून है इंडियन आर्मी के लिए, हम देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, मर-मिटना चाहते हैं, लोगों की सेवा करना चाहते हैं।”