Jammu-Kashmir: भारतीय सेना ने कड़ी सुरक्षा के बीच एलओसी पर धूमधाम से मनाई दिवाली

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एलओसी की रखवाली कर रहे भारतीय सेना के जवान और सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने बड़ी ही धूमधाम से दिवाली मनाई, बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के बीच सावधानी बरतते हुए जवानों ने दीये जलाए और पटाखे फोड़े।

जवानों ने मां लक्ष्मी की पूजा की, साथ ही आरती भी गाई, सरहद पर तैनात जवान त्योहार के साथ ही अपनी ड्यूटी भी बखूूबी कर रहे हैं। सीमा पार से किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए एलओसी पर जवान हाई अलर्ट पर हैं।

सेलिब्रेशन के वक्त एक सैनिक को निगरानी ग्रिड पर तैनात किया गया था। वो एलओसी पर आधुनिक हथियार के साथ दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख रहे थे, ताकि किसी तरह की चूक न हो।

सेना ने पुंछ और राजौरी जिले में कई जगहों पर काफी उत्साह और भक्ति के साथ दिवाली मनाई। दीपावली रोशनी का त्योहार है, पूरे देश में इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग पूजा करते है और अपने घरों को दीयों, रंगोली ओर लाइटों से सजाते हैं। साथ ही एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हैं।

हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान राम रावण का वध और 14 साल का वनवास काटने के बाद दिवाली के दिन अयोध्या लौटे थे, दिवाली के मौके पर लोग लक्ष्मी, गणेश और कुबेर से स्वास्थ्य, धन और समृद्धि की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *