Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार सुबह आतंकियों ने सेना की एबुलेंस पर फायरिंग की।
अधिकारियों ने कहा कि खौर के भट्टल इलाके में असन मंदिर के पास गांव वालों ने हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर दी थी।
अधिकारियों ने कहा कि जब सेना की एंबुलेंस वहां से गुजर रही थी तो गोलियों की आवाजें सुनाई दीं।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के साथ सेना के जवानों ने गांव और आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर दी।
सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।