Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को काउंटिंग की जाएगी, इसी को देखते हुए सभी जिला मुख्यालयों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।
पांच साल पहले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार चुनाव हुए हैं, चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के सभी 20 काउंटिंग सेंटरों पर थ्री टायर सिक्योरिटी की गई है, जहां मंगलवार को वोटों की गिनती होगी।
2014 के बाद जम्मू कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव तीन फेज में हुआ, जिसमें 18 सितंबर को पहले फेज में 24 सीटों पर वोटिंग हुई। दूसरे फेज में 18 सितंबर को 26 सीटों पर और 40 सीटों पर एक अक्टूबर को वोट डाले गए।
अधिकारी ने कहा, “चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के ऑथोराइज्ड एजेंटों और काउंटिंग ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को ही हॉल में जाने दिया जाएगा।”