Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कुछ देर फायरिंग हुई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू मे सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि ‘‘आतंकवादियों से आमना सामना हो गया और दोनों ओर से कुछ देर फायरिंग हुई।’’
पिछले दो महीनों के दौरान किश्तवाड़ के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई है। तेरह सितंबर को छतरू के नैदघाम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।