Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात खोरा पोस्ट के पास घुसपैठिए को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा गया।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी लेकिन उसने उन चेतावनियों को नजरअंदाज किया, जिसके बाद जवानों ने गोलियां चलाईं।
बीएसएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।