जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि एक जवान शहीद हो गया। सेना और पुलिस ने आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में कुछ दिन पहले ही आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे हुए आतंकियों को सरेंडर करने को कहा। जवाब में आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
श्रीनगर में मौजूद चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर 23 जुलाई 24 को भारतीय सेना और पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।” सेना के अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में घायल एनसीओ का जवान शहीद हो गया।