Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी हमले बढ़े हैं, ऐसे में सुरक्षा बल भी अब पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं, सुरक्षा बलों ने राजौरी शहर में एरिया डोमिनेशन लॉन्ग रूट मार्च किया।
इस लॉन्ग रूट मार्च में जम्मू कश्मीर पुलिस, जम्मू कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, इंडिया रिजर्व पुलिस, सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर की महिला पुलिस बल शामिल हुई।
ये लॉन्ग रूट मार्च जिला पुलिस लाइन राजौरी से शुरू हुआ और राजौरी के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरा।
रविवार सुबह राजौरी जिले के मंजकोट इलाके में सेना के एक कैंप को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी, इस घटना में एक जवान घायल हो गया था।