Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा जवानों ने शनिवार को उरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया।
सुरक्षाबलों ने मारे गए दोनों आतंकियों में से एक का शव बरामद किया, सेना के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में तैनात जवानों ने एलओसी पर संदिग्ध हरकत देखी।
जवानों ने घुसपैठ कर रहे आंतकियों को चेतावनी दी, जिसके बाद आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी, जवाब में सेना की ओर से फायरिंग की गई।
कुछ देर तक गोलीबारी हुई, बाद में पता चला कि सुरक्षाबलों के हाथों दोनों आतंकी मारे गये। हालांकि अभी तक एक ही आतंकी का शव बरामद हुआ है। सेना दूसरे आतंकी का शव बरामद करने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।