Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में फोर नेशनल राइफल्स और पुलिस की ज्वाइट चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और इलाके में मुठभेड़ जारी है, यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब सुरक्षा बल मंगलवार शाम कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांव पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है, जम्मू में यह हमला शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले के दो दिन बाद हुआ।
रविवार को हुए इस हमले के बाद बस सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी, इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए। एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि “चतरगला में एक्सचेंज ऑफ फायर हुआ है। वहां पर हमारा जो फोर नेशनल राइफल्स और पुलिस का जो ज्वाइंट चौकी आता है उस पर एक्सचेंज ऑफ फायर हुआ है और अभी फायर चल रहा है। मुझे लगता है ये जो हुआ है गांव में आठ से सवा आठ बजे के आस-पास।”