Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में यात्री बस पर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने सोमवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में दस लोगों की मौत हुई और 41 लोग घायल हो गए, अधिकारियों ने बताया कि एनआईए, एसआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमों ने घटनास्थल का दौरा कर, मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्धालुओँ को ला रही बस पर रविवार शाम आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसकीे वजह से बस गहरी खाई में गिर गई।
बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा के माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी, इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने हमला किया।