Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी की, जिससे तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई, घायलों की संख्या भी 33 से बढ़कर 43 हो गई है, शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई। ये घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई।
रियासी के डीजी विशेष महाजन ने कहा, “इस दुखद घटना में नौ लोगों की जान चली गई और 43 लोग घायल हो गए। कुछ को मामूली चोटें आई हैं जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। हमने 23 घायलों को जीएमसी, 11 को नारायण अस्पताल और नौ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।”
रियासी डीसी विशेष महाजन ने बताया कि “इस दर्दनाक हादसे में हमारे नौ लोग अपने हाथ से जान गंवा बैठे हैं। उसके अलावा 43 लोगों के घायल होने की खबर है, कुछ लोगों के मामूली चोटें आई हैं, कुछ की चोटें गंभीर हैं। हमने 23 जीएमसी में 23 लोगों को भेजा है, 11 लोग नारायण अस्पताल में उपचार करा रहे हैं और नौ लोग जिला अस्पताल जहां हम खड़े हैं इलाज करा रहे हैं।”