Jammu-Kashmir: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वावुरा इलाके में कोट नाला जंगलों में सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, सेना की 160 टीए और कुपवाड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है, आतंकी ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, पुलिस और सेना ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है।
तलाशी अभियान के दौरान एके-मैगजीन, 1450 राउंड एके-गोला-बारूद, 190 राउंड स्नाइपर गोला-बारूद, दो-दो पिस्तौल और पिस्तौल मैगजीन के अलावा एक-एक गोला-बारूद पाउच, दूरबीन और वॉकी-टॉकी बरामद हुए हैं।
शोभित सक्सेना, एसएसपी कुपवाड़ा आर्मी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन की, वहां पर हमने कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए, हम कार्रवाई करेंगे।