Jammu-Kashmir: लाइन ऑफ कंट्रोल से करीब 600 मीटर दूर, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के डाबी गांव की सड़क को सेना ने सोलर लाइट से रोशन कर दिया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत ये परियोजना चलाई गई थी, जिसे बहुत कम समय में पूरा कर लिया गया।
मेंढर उप-मंडल की बालाकोट तहसील का डाबी गांव सालों से सीमा पार से गोलाबारी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में से एक है। इस इलाके में स्ट्रीट लाइट की कमी थी। अधिकारी ने कहा कि डाबी गांव को सोलर लाइट से रोशन करने की सेना की पहल ने 19 घरों और 129 लोगों तक स्ट्रीट लाइट की रोशनी पहुंचाई है।
लोगों को मस्जिद, मंदिर, स्कूल और पशुओं के बाड़ों की ओर जाने वाली सड़क सहित बड़े हिस्से में रोशनी की व्यवस्था की गई है। गांव के इमाम मोहम्मद सरफराज ने बताया कि लोगों के लिए रात के समय घूमना-फिरना बहुत मुश्किल था, खासकर जब बारिश होती थी, हम गांव को रोशन करने के लिए सेना के बहुत आभारी हैं। अब हमारे लिए नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पर बिना किसी परेशानी के पहुंचना आसान हो गया है।
उन्होंने कहा कि गांव को अच्छी सड़क की भी जरूरत है, क्योंकि कई बार मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना बहुत मुश्किल होता है।