Jammu: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, थन्नामंडी के वोटरों की उम्मीद- टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित होगा

Jammu: जम्मू-कश्मीर में दूसरे दौर की वोटिंग 25 सितंबर को होनी है। इस दिन राजौरी के थन्नामंडी में भी वोट डाले जाएंगे। यहां के लोगों को उम्मीद है कि उनके प्रतिनिधि मशहूर शाहदरा शरीफ मंदिर को टूरिज्म स्पॉट बनाने की पहल करेंगे।

उनका कहना ​​है कि यहां टूरिज्म के विकास की काफी संभावनाएं हैं, इससे रोजगार के मौके पैदा हो सकते हैं, बाबा गुलाम शाह बादशाह को समर्पित मंदिर में सालों भर सभी धर्मों के श्रद्धालु आते हैं, वोटिंग से पहले अलग-अलग राजनैतिक दलों के नेता भी दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।

राजौरी में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली थी। उन्होंने यहां टूरिज्म की संभावनाओं का जिक्र किया। उसके बाद थन्नामंडी से बीजेपी उम्मीदवार इकबाल मलिक ने मंदिर के विकास को मुख्य मुद्दा बताया है।

25 सितंबर को 26 विधानसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। इनमें थन्नामंडी भी एक है, 90 सीट वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन दौर में चुनाव हो रहे हैं, वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

राजौरी के निवासियों का कहना है कि “यहां पर पॉसिबिलिटी काफी है राजौरी में, लेकिन यहां पे डेवलपमेंट बहुत कम है। अगर रोड की कनेक्टिविटी अच्छी हो जाए राजौरी में, जैसे शाहदरा जी की दरगाह है, वहां पे लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं तो उससे टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा, यहां की डेवलपमेंट जरूरी है।

सरकार से चाहते हैं कि यहां की रोड की कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए, जिससे टूरिज्म को बढ़ावा मिले। तो यहां के आम नागरिक को रोजगार का साधन मिलेगा। यहां पे सात लेक्स हैं। यहां पे बहुत अच्छे-अच्छे टूरिस्ट स्पॉट हैं, लेकिन यहां पे किसी ने ध्यान दिया ही नहीं आज तक।”

बीजेपी उम्मीदवार इकबाल मलिक ने कहा कि “अगर यह टूरिस्ट नक्शे पर आए, तो दुनिया देखने के लिए आएगी, जानबूझ कर इस एरिया को रखा गया है वाइल्ड। उन्होंने कहा है कि यहां से भी एक जो है वो केबल का जो होता है, गंडोला टाइप यहां करेंगे। वहां दराल से भी सरों को कनेक्ट करने के लिए 200 करोड़ का सैंक्शन किया हुआ है। तो ये अगर हो जाएगा, तो ये खास यहां के लोगों के लिए जम्मू का और पूरे रिजन को उसका बेनिफिट होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *