Jammu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के मेंढर में चुनाव रैली को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि ये तीन परिवारों- अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और गांधी परिवार के शासन को खत्म करने का चुनाव है।
अमित शाह ने कहा कि इन तीन परिवारों ने जम्मू कश्मीर में ‘जम्हूरियत’ को रोक कर रखा था, उन्होंने कहा कि अगर 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनी होती तो पंचायत, ब्लॉक और जिले के चुनाव नहीं होते।
अमित शाह जम्मू कश्मीर के तीन जिलों में पांच रैलियां करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “यह जो चुनाव है, यह चुनाव जम्मू कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला चुनाव होने वाला है। अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार। वो इसलिए जरूरी है कि तीनों परिवारों ने हमारे यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था। मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि अगर 2014 में नरेंद्र मोदी जी की सरकार ना आती तो मुझे बताओ कि पंचायत के चुनाव होते क्या? ब्लॉक के चुनाव होते क्या? जिले के चुनाव होते क्या? आज इस मंच पर ब्लॉक के और जिला पंचायत के चुने हुए सदस्य बैठे हैं, उनको कभी मौका नहीं मिलता, वो तो अपने तीन परिवारों की सल्तनत को संभालने में पड़े थे।”