Jammu: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव, बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने किश्तवाड़ में वोट डाला

Jammu: जम्मू-कश्मीर में वोटिंग शुरू होने के बाद किश्तवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने यहां एक पोलिंग केंद्र पर वोट डाला। शगुन परिहार, जिनके पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, वे किश्तवाड़ निर्वाचन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव है, पहले राउंड में कुल 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें 16 सीटें कश्मीर घाटी तो आठ सीटें जम्मू संभाग की हैं। 23 लाख से ज्यादा वोटर 90 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पहले फेज में जहां वोटिंग है, उनमें अनंतनाग की सात, पुलवामा की चार, किश्तवाड़, कुलगाम और डोडा की तीन-तीन और रामबन और शोपियां जिले की दो-दो सीटें शामिल हैं। जिन विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।

किश्तवाड़ विधानसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा कि “इस चुनाव की अहमियत कुछ इस तरह से कि यहां की जनता अमन चाहती है, शांति चाहती है, सुकून चाहती और विकास चाहती है। तो आप देख ही रही है लोग चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ये चुनाव किश्तवाड़ के जितने भी व्यक्ति है, उन सब लोगों का है। शगुन परिहार का केवल नहीं, बल्कि आम जनमानस का है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *