Jammu: जम्मू कश्मीर में पहले दौर के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

Jammu: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले दौर की वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं, पोलियां पार्टियां ईवीएम के साथ सात जिलों में होने वाली वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई हैं। कुल 14 हजार पोलिंग अधिकारी 3,276 बूथों पर चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे, जम्मू के तीन जिलों की आठ और कश्मीर के चार जिलों की 16 सीटों पर 23 लाख से ज्यादा वोटर्स 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 90 उम्मीदवार निर्दलीय खड़े हुए हैं।

कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में सीपीआई (एम) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस की सकीना इटू, पीडीपी के सरताज मदनी और अब्दुल रहमान वीरी शामिल हैं। बिजबेहारा से पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती, एनसी के बशीर अहमद वीरी और बीजेपी के सोफी मोहम्मद यूसुफ के बीच मुकाबला है।

पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होगी।

जिला चुनाव अधिकारी बसीर-उल-हक चौधरी ने कहा कि “365 हमारे कुल पोलिंग बूथ हैं उसके हिसाब से जो हमारी तैयारी है सुरक्षा बल हैं, पोलिंग पार्टियां जो हमारी हैं जो वहां पर जाएंगे। तो हमारा एक सिस्टेमेटिक प्लान है कि यहां से जाएंगे अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर, वहीं पर रात को रुकेंगे, खाना खाएंगे और कल सुबह सात बजे से पोलिंग शुरू करवाएंगे शाम को छह बजे तक।हमने सुनिश्चित किया है कि किस तरीके से फील्ड में बिना किसी भेद-भाव के जाकर वहां वोटिंग करवानी है। लोगों को सुनिश्चित करना है कि जिसका भी वोट है वो अपने वोट का इस्तेमाल करे।”

एसएसपी कुलबीर सिंह ने बताया कि “पांच संवेदनशील पोलिंग स्टेशन हैं जिले के अंदर और उनके हिसाब से हमने ज्यादा सुरक्षाबल तैनात किए हैं और बाकी सभी पोलिंग स्टेशन पर सामान्य सुरक्षाबल तैनात हैं। फिर भी कहीं पर कोई घटन होती है तो उसके लिए हम पूरी तरह तैया हैं।”

पोलिंग बूथ पीठासीन अधिकारी रशीद ने कहा कि “हमने जितना भी पोलिंग मटेरियल है उसमें स्टेशनरी है या वीवीपैट वगैरा जितना भी मटेरियल है उसे लेकर यहां से अब जा रहे हैं। सुरक्षा हमारे साथ, छह एसएसबी और दो पुलिसकर्मी हमारे साथ हैं टीम में। हम पोलिंग अधिकारियों, पीठासीन अधिकारी को मिलाकर पूरी टीम है 12 लोगों की।”

उप जिला निर्वाचन अधिकारी इदरीस लोन ने कहा कि “किश्तवाड़ में बहुत सारे कट-ऑफ इलाके हैं तो हमने प्लान करके पहले ही पार्टियां दूर-दूर की रवाना कर चुके हैं कल और चार दिन पहले पी माइनस फोर पर। वो पार्टियां हमारी निकल चुकी हैं तो आज की पार्टियां हमारी पास-पास की हैं। जो दूर-दूर की हैं उन्हें हम पहले भेज रहे हैं और जो पास के इलाके की हैं थोड़ी देर में यहां से निकाल रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *