Jammu: जम्मू-कश्मीर के मेंढर जिले में पोलिंग अधिकारियों को केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए दिव्यांग व्यक्तियों और 85 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन के लिए होम वोटिंग यानी ‘घर से मतदान’ सुविधा के लिए ट्रेनिंग दी गई।
जिला चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, मेंढर में ‘होम वोटिंग’ 19 से 21 सितंबर के बीच हो सकती है, जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच तीन चरणों में चुनाव होने हैं। मेंढर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आठ अक्टूबर को होगा।
नोडल ऑफिसर सैयद सलीम शाह ने कहा कि “टोटल हमारे आज 225 यहां पर मुलाजिम आए हैं। इनको हमारे एएलएमटी, डीएलएमटी ट्रेंड कर रहे हैं, ताकि होम में जाकर जहां वोटिंग होगी किसी किस्म की परेशानी ना आए, हम यह चाहते हैं कि यह जो पोलिंग का प्रोसेस है इसमें किसी किस्म की कोई परेशानी ना आए। लोगों को परेशानी ना आए और हमारे वोटर्स अच्छे तरीके से और हमारा इलेक्शन अच्छे तरीके से हो जाए।”
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि “यहां हमारे मेंढर की बात करें तो यहां हमारे 60 क्लस्टर बने है। उसमें हमारे हर एक क्लस्टर में दो-दो प्रिसाइडिंग ऑफिसर और एक पोलिंग ऑफिसर जाएगा। उनके साथ एक माइक्रो ऑब्जर्वर होगा। पुलिस पार्टी होगी। बीएलओ हमारे साथ-साथ होंगे और उनके साथ हमारी एक पुलिस की पार्टी भी साथ में जाएगी और हमारे वहां के सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट हैं वो भी हमारा साथ देंगे और ये लगभग जो टेंटेटिव डेट आई है 19, 20 और 21 को करवाने जा रहे हैं हम होम वोटिंग।”