Jammu: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है, कई उम्मीदवारों ने रोड शो किया और वोट मांगे। तकरीबन दस सालों तक यह जिला काफी शांत रहा लेकिन पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की सीमा से सटे इस जिले में आतंकी हमले बढ़ गए हैं।
आतंकियों ने सुरक्षा बलों और टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है, आतंकी गतिविधियों में इजाफे के बावजूद सियासतदानों को उम्मीद है कि जनता चुनाव में पूरी शिद्दत से हिस्सा लेगी। कुछ लोगों का ये भी मानना है कि आतंकवाद का मुद्दा जिले के चुनावी माहौल में कोई मायने नहीं रखता।
राजौरी जिले में विधानसभा की पांच सीट हैं। इनमें राजौरी, थानामंडी, बुधल, कालाकोट-सुंदरबनी और नौशेरा शामिल हैं, राजौरी में 25 सितंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होनी है। 90 सीटों वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे के लिए 25 सितंबर और तीसरे के लिए एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।
बुधल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा कि “मैसिव पब्लिक पार्टिसिपेशन होगी। जो भी कोई कर ले, क्रॉस द बॉर्डर जो भी, लेकिन पब्लिक पार्टिसिपेशन मैसिव रहेगी।”