Jammu: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने किश्तवाड़ में पार्टी उम्मीदवार शगुन परिहार के लिए प्रचार किया और नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल जम्मू कश्मीर में अशांति वापस ला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि “कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ये दोनों की सोच यही है कि जम्मू कश्मीर को वापस उसी स्थिति में पहुंचा दिया जाए, जैसे वो पहले थी। ये चाहते हैं पत्थरबाजी वापस हो, ये चाहते हैं अलगाववाद वापस हो, ये चाहते हैं आतंकवाद वापस हो। ये चाहते हैं कि यहां के लोग मजबूर हो जाएं, आगे न बढ़ पाएं। हम ऐसे कतई नहीं होने देंगे, जम्मू कश्मीर की जनता कतई नहीं होने देगी क्योंकि ये मंसूबे, जो राहुल गांधीजी की है, पंडित नेहरूजी वाली सोच है कि कश्मीर को पीछे धकेल के रखना है, वो कभी नहीं होगा। अगर किसी ने पीस, प्रोस्पेरटी, प्रोग्रेस किसी ने दी है, ये शांति, विकास, खुशहाली दी है, तो वो भारतीय जनता पार्टी ने दी है और आगे भी देगी, वो भारतीय जनता पार्टी ही होगी।”
किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र में 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होगा। नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि “कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ये दोनों की सोच यही है कि जम्मू कश्मीर को वापस उसी स्थिति में पहुंचा दिया जाए, जैसे वो पहले थी। ये चाहते हैं पत्थरबाजी वापस हो, ये चाहते हैं अलगाववाद वापस हो, ये चाहते हैं आतंकवाद वापस हो। ये चाहते हैं कि यहां के लोग मजबूर हो जाएं, आगे न बढ़ पाएं।हम ऐसे कतई नहीं होने देंगे, जम्मू कश्मीर की जनता कतई नहीं होने देगी क्योंकि ये मंसूबे, जो राहुल गांधीजी की है, पंडित नेहरूजी वाली सोच है कि कश्मीर को पीछे धकेल के रखना है, वो कभी नहीं होगा। अगर किसी ने पीस, प्रोस्पेरटी, प्रोग्रेस किसी ने दी है, ये शांति, विकास, खुशहाली भारतीय जनता पार्टी ने दी है और आगे भी देगी, वो भारतीय जनता पार्टी ही होगी।”