Jammu: नशेबाजी के खिलाफ ‘टीम जम्मू’ ने बाइक रैली निकाली

Jammu: ‘टीम जम्मू’ के वॉलंटियर्स ने जम्मू में ड्रग्स के खिलाफ बाइक रैली निकाली। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की और ड्रग्स बेचने वालों के लिए मौत की सजा देने की मांग की।

वॉलंटियर्स ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से ड्रग तस्करों से सख्ती से निपटने का वादा पूरा करने की भी अपील की, बाइक रैली शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरी और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस मुहिम को बुजुर्गों और महिलाओं का भरपूर समर्थन मिला।

‘टीम जम्मू’ ने प्रशासन से युवाओं की बेहतर सेहत के लिए हर जिले में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने और इसके लिए बुनियादी ढांचे को बनाने की अपील की है।

टीम जम्मू के अध्यक्ष जोरावर सिंह जामवाल ने कहा कि “हम देख रहे हैं कि पिछले लगभग 10 सालों से जम्मू कश्मीर में और खासकर जम्मू खत्ते में नशे का आलम ड्रग्स की बात करें तो वो दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि जम्मू कश्मीर पुलिस और एलाइड एजेंसीज दिन रात प्रयास कर रही हैं और हजारों करोड़ों अरबों रुपये की ऐसी खेपें दिन रात पकड़ी जा रही हैं। लेकिन कहीं ना कहीं हमें लगता है कि ये पाकिस्तान द्वारा रचित एक बहुत बड़ी साजिश है। जो टेररिज्म के साथ साथ नार्को टेररिज्म फैलाने की यहां पर पूरा षड़यंत्र किया जा रहा है। जिसको हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

इसके साथ ही कहा कि “हमारे कितने नौजवान चाहे वो कॉलेज, यूनिवर्सिटी, बेरोजगार युवा और तो और सीनियर सिटीजन और रिटायर्ड ऑफिसर्स भी इस बाइक रैली में उन्होंने हिस्सा लिया और हर बाजार जम्मू के इस मंदिरों के शहर से निकले हैं और हर जगह पर इतना रिस्पॉन्स और खासकर हमारी मातृशक्ति, हमारी बहनों ने खड़े होकर दिया है। यहां से दिखता है कि पूरा जम्मू उठ खड़ा हुआ है इस नशे के खिलाफ और इस नार्को टेररिज्म के खिलाफ।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *