Jammu: जम्मू-कश्मीर की बेवरेज इंडस्ट्री ने नया मुकाम हासिल किया है, पुलवामा के आकिब तुफैल रैना ने कश्मीर का पहला कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक लॉन्च किया है, आकिब के मुताबिक फलों से बना कैफीन ड्रिंक बाजार में मौजूद दूसरे सॉफ्ट ड्रिंक के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।
आकिब ने अपने ब्रांड के लिए सरकार की स्टार्ट-अप स्कीम का फायदा उठाया, आगे चलकर आकिफ अपने ब्रांड के जरिये युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना चाहते हैं। इसके लिए वे दूसरे जिलों में फैक्ट्रियां खोलना और अपना कारोबार बढ़ाना चाहते हैं।
आकिब तुफैल रैना, कारोबारी “सालों पहले मैं था चेन्नई में, चेन्नई तमिलनाडु, तो वहां पर हमने एक ट्रेडिशन देखी कि कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं लोग, लेकिन विदआउट कैफीन, तो उससे क्या होता है कि अगर आदमी कंज्यूम करे सॉफ्ट ड्रिंक तो उतना ज्यादा जो इसका साइडइफेक्ट है, वो न हो। तो वहां से आइडिया बना कि क्यों न कश्मीर में भी हम ऐसी ड्रिंक बनाए जो विदआउट कैफीन हो और उसमें खुसूसन पानी भी हमारा लोकल ही यूज हो, तो उस आइडिया को हमने दो-तीन साल उस पर वर्क किया।”
“लाइसेंस तो है हमारा, बाहर भी जा सकता है, वो बिल्कुल ईजी है। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने इतने इनीशिएटिव लेकर बिल्कुल बिजनेस बहुत ज्यादा ईजी अभी बन गई है पहले से, तो इस वजह से हमने भी अपॉर्चुनिटी पाई कि हम भी काम कर सकते हैं, तो खुसूसन इसके लिए जो ज्यादा रॉ मेटीरियल है वाटर, तो वो भी अच्छा, सबसे बेस्ट पानी इंडिया में कश्मीर का है।”