Jammu: स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू में पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है, सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ के जवान मोटर मोटर से चलने वाली नावों पर सवार होकर चेनाब नदी पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
बीएसएफ की वाटर विंग के जवानों का कहना है कि सीमा पार से घुसपैठियों की तरफ से पैदा की जा रही नई चुनौतियों की वजह से वे ज्यादा एहतियात बरत रहे हैं, हाल के दिनों में जम्मू रीजन में कई आतंकी हमले हुए हैं।
ऐसे में आशंका है कि आतंकवादी जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल डाल सकते हैं, इसे देखते हुए बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। बीएसएफ जवान ने कहा कि “यहां पर पेट्रोलिंग चलती रहती है खासकर 15 अगस्त के लिए तो खास तैयारी यहां पाकिस्तान के लिए कर रखी है हम लोगों ने, पाकिस्तान को पूरा कवर कर रखा है। दिन और रात पेट्रोलिंग चलती है। जमीन के ऊपर पेट्रोलिंग चल रही है, पानी में पेट्रोलिंग चल रही है, ड्रॉन से ख्याल रखा जा रहा है और हमारे ऑफिसर खासकर आ रहे हैं और जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “इसके पहले इनफिल्ट्रेशन जो भी होती है जैसे ड्रोन है, कोई बॉट आ जाती है और कोई ऐसी पनडुब्बी होने लगी जैसे पानी के अंदर से भी आ सकती है। जमीन से तो आप देख सकते हैं पानी से नहीं देख सकते। इसके लिए भी हम 24 घंटे बॉट से लगे रहते हैं। हमारी टीमें लगी रहती हैं। दिन हो, रात हो, बारिश हो, गर्मी हो, धूप हो जो भी है हम 24 घंटे लगे रहते हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “चैलेंजेस तो यह है कि घुसपैठिए पानी से भी आते हैं, बॉर्डर से भी आते हैं। ड्रॉन से भी कुछ करने की कोशिश करते हैं तो हमारी जो बीएसएफ है सर वो 24 घंटे तैनात रहती है। कोई भी मुकाबला हो भीड़ने के लिए 24 घंटे तैनात रहते हैं। पानी में भी और सीमा में भी।”