Jammu: जम्मू-कश्मीर के मेंढर में खेल महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया। आठ नवंबर को शुरू हुए इस महोत्सव का आयोजन भारतीय सेना ने किया। जम्मू कश्मीर के मेंढर में नियंत्रण रेखा के पास हुए आयोजन में दूरदराज के गांवों से आए नौजवानों ने अपने हुनर दिखाए।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा महोत्सव में कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों ने भी अपने स्टॉल लगाए। भारतीय सेना की भीमेबर गली ब्रिगेड ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें इलाके के आसपास के गांवों के करीब एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया।”
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “मेंढर बॉर्डर एरिया है। इसमें ऐसे एक्सपोजर ऐसे प्लेटफॉर्म बच्चों को नहीं मिलते हैं जिससे वो अपना टैलेंट शो कर सके। तो मैं मानती हूं कि ये बहुत ही बड़ा कदम था इंडियन आर्मी का कि अपने काम से हट के यहां के बच्चों को यहां के स्पोर्ट्स पर्सन को प्लेटफॉर्म दे रहे हैं ताकि वो अपना टैलेंट शो करे।”
“इन्होंने ये ऑर्गेनाइज करके काफी ज्यादा अच्छा किया है। हर बच्चे को एक चांस मिल रहा है कि वो आकर अपने आप को रिप्रजेंट करे कि किस फील्ड में अच्छे हैं क्या है। जैसा कि आपको पता है कि कुछ दिन पहले यहां पर मैराथन भी ऑर्गेनाइज कराया था तो वो चीज जो है बच्चों को हेल्प करती है डेवलप करने के लिए और जैसे कि हमारा ये एरिया बॉर्डर एरिया है तो उस चीज को लेकर भी बच्चे आगे ज्यादा डेवलप करेंगे आगे जाएंगे निकलेंगे।”
“मेंढर फेस्ट 2024 हुआ है वो इस चीज की गवाही है कि हमारी सेना है वो सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं हमारी हिफाजत करती है बल्कि लोगों को इस तरह के प्लेटफॉर्म देकर इस तरह का मौका देकर लोगों को अपने टैलेंट को एक्सप्लोर करनी की अवसक देते हैं। उसके साथ साथ मैं आपको बताते चलूं कि जितने भी मेंढर के यूथ उसने इस मेंढर फेस्ट में पार्टिसिपेट किया है। अपने टैलेंट को एक्सप्लोर किया है।”