J P Nadda: कांग्रेस महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए देश से माफी मांगे- जे.पी. नड्डा

 J P Nadda:  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर 1975 में इमरजेंसी लगाने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में ‘इमरजेंसी- काला दिवस’ कार्यक्रम में कहा कि आजकल कांग्रेस के नेता संविधान की कॉपी लहराते हुए चलते हैं, उन्हें तो इमरजेंसी के लिए राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए।

25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगा दी थी। इमरजेंसी में लोगों की आजादी छीन ली गई थी, विपक्षी नेताओं को जेल में डाल कर प्रेस पर सेंशरशिप लगा दी गई थी।

जे.पी. नड्डा ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी के सोच में विपक्ष की कोई जगह ही नहीं है। जिसने विपक्ष किया, वो जाए, वो रहे नहीं। उसको समाप्त करने में कांग्रेस ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। इस बात को हमको ध्यान में रखना है। जैसे आजकल ये नेता संविधान की कॉपी लेकर फिरते हैं, इन्होंने इतिहास पढ़ा नहीं है। इनको चाहिए कि जाएं राजघाट पर और महात्मा गांधी की समाधि पर देश से माफी मांगें और देश से माफी मांगें, जिन्होंने प्रजातंत्र का गला घोंटा और देश को रोकने का प्रयास किया।”

उन्होंने कहा कि “कांग्रेस पार्टी ने 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया है। ये प्रजातंत्र की रक्षा करेंगे, ये 90 बार चुनी हुई सरकारें गिराई हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *