IT Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक की घोषणा से पहले आईटी शेयरों में भारी खरीदारी, ताजा विदेशी फंड प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में खास बढ़त दर्ज की
गई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 809 अंक चढ़कर 81,765 पर जबकि एनएसई निफ्टी 240 अंक बढ़कर 24,708 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टीसीएस, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर लुढ़के।
मीडिया, रियलिटी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को छोड़कर सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में आईटी, निजी क्षेत्र के बैंक, दूरसंचार, वित्तीय सेवाएं, ऑयल एंड गैस, मेटल और एफएमसीजी शेयरों की अगुवाई में बढ़त देखी गई।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को वॉल स्ट्रीट में बढ़त दर्ज की गई, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 1,797 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।