ISRO: LVM3-M6 लॉन्चर से ISRO ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे भारी सैटेलाइट

ISRO:  इसरो ने एकबार फिर से इतिहास रच दिया है। इसरो ने 6100 किलोग्राम वजनी ब्लूबर्ड-2 सैटेलाइट को लॉन्च किया है। यह मिशन इंटरनेट और कनेक्टिविटी की दुनिया को पूरी तरह से बदलने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने आज इस सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसके लिए देशवासियों और लॉन्चिंग में शामिल वैज्ञाैनिकों की टीम को धन्यवाद दिया है। बता दें कि ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (NSIL) और अमेरिका स्थित एएसटी स्पेसमोबाइल के बीच हुए समझौते के तहत यह मिशन लॉन्च किया गया है।

जिस ब्लूबर्ड सैटेलाइट को भारत के बाहुबली रॉकेट से स्पेस में भेजा गया है उसे अमेरिका की AST स्पेस मोबाइल कंपनी ने बनाया है। यह काफी उन्नत किस्म का सैटेलाइट है। यह स्पेस से डायरेक्ट ब्रॉडबैंड नेटवर्क या फिर मोबाइल फोन में नेटवर्क मुहैया कराएगा। भविष्य में इस सैटेलाइन के जरिए मोबाइल टावर के बिना ही सीधे फोन पर इंटरनेट चलाने के साथ-साथ कॉल किया जा सकेगा और डेटा सेवाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम… LVM3-M6 का सफल लॉन्च, जिसने भारतीय धरती से लॉन्च किए गए अब तक के सबसे भारी सैटेलाइट, USA के स्पेसक्राफ्ट ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 को उसकी तय ऑर्बिट में स्थापित किया, यह भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है। यह भारत की हेवी-लिफ्ट लॉन्च क्षमता को मजबूत करता है और ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च मार्केट में हमारी बढ़ती भूमिका को भी मजबूत करता है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे प्रयासों को भी दिखाता है। हमारे मेहनती अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई। भारत अंतरिक्ष की दुनिया में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *