IndiGo: दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो के एक विमान को इंजन में खराबी आ जाने के कारण यहां आपात स्थिति में उतारा गया।
सूत्र ने बताया कि एयरबस ए320नियो विमान को रात नौ बजकर 52 मिनट पर आपात स्थिति में उतारा गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे।
सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6271 के लिए पूर्ण आपात स्थित घोषित की गई और एक इंजन में खराबी के कारण इसका मार्ग परिवर्तित कर इसे मुंबई लाया गया।
Travel Advisory ☔✈️
Heavy rains are forecast across #Delhi today and while our operations remain on schedule for now, weather-related delays may be expected later in the day.
If you're flying out today, we recommend checking your flight status on our website or app before…
— IndiGo (@IndiGo6E) July 16, 2025