IndiGo: एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मार्केट रिसर्च के बाद महिला यात्रियों के लिए खास सुविधा की पेशकश की है, इसके तहत सीट बुक करने वाली महिलाएं अब वेब चेक-इन के समय दूसरी महिला यात्रियों की बुक की गई सीटों के बारे में जान सकती हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से ज्यादा है, अप्रैल में 80 लाख यात्रियों ने इंडिगो की सेवाएं लीं।
इंडिगो की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक इसे मार्केट रिसर्च के आधार पर शुरू किया गया है। एयरलाइन का कहना है कि वो इस वक्त अपने #गर्लपावर सिद्धांत के अनुरूप पायलट मोड में है।