Indian Army: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आर्मी सिम्फनी बैंड इंडिया गेट पर देशभक्ति के गीतों की धुनें करेगा पेश

Indian Army: भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम…. रगों में हिम्मत भर देने वाला देशभक्ति गीत ताकत वतन की हमसे हैं… यह धुनें आजकल आर्मी कैंट एरिया में सुनाई दे रही हैं … क्योंकि वक्त है आजादी के जश्न की तैयारी का।

सेना का सिम्फनी बैंड 15 अगस्त को ऐसे ही देशभक्ति से लबरेज गीतों की धुनों के जरिए इंडिया गेट पर प्रस्तुति देगा, जिसकी रिहर्सल दिल्ली छावनी स्थित राजपूताना राइफल्स सेंटर में चल रही है

कई तरह के वाद्ययंत्रों के साथ बैंड के सभी सदस्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि हर भारतीय इन धुनों के जरिए राष्ट्रीय गौरव का भाव अपने अंदर जगा सके।

सैन्य अधिकारी गिरीश ने बताया कि “यह जो प्रैक्टिस आपने देखी है, वो अगस्त 15 को इंडिया गेट पर हम शाम को पांच बजे से छह बजे बजाया जाएगा।ये आर्मी सिम्फनी बैंड है, इसमें 15 पार्टिसिपेट होंगे।

इसमें हम विविध प्रकार का म्यूजिक बजाया जाएगा, इसमें वंदे मातरम भी है, सारे जहां से अच्छा भी है कदम-कदम बढाए जा भी है, चक दे इंडिया, ताकत वतन की और हमारा एक नया इंस्ट्रूमेंट है जाइलोफोन, यह वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट है, इस बार हम उसको भी यूटिलाइज कर रहे हैं ताकि लोगों को थोड़ा मिलिट्री बैंड के बारे में पता चल जाए कि ये मिलिट्री बैंड है।”

आर्मी सिम्फनी बैंड, भारतीय सेना की संगीत शाखा है, जो अपनी बेहतरीन देशभक्ति से लबरेज प्रदर्शनों के लिए जानी जाती है।

इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है, जो संगीत के जरिए एकता और देशभक्ति की भावना के साथ इस दिन का जश्न मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *