Independence Day: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश के भीतर हो रहे बलात्कार जैसे घिनौने अपराध करने वालों पर जमकर बरसे. अपराधियों पर कड़ा एक्शन लेने की बात की और चिंता जताई. उन्होंने दुष्कर्म के खिलाफ कानून बनाने की बात करते हुए कहा कि देश की माताओं, बहनों और बेटियों से दुष्कर्म करने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को फांसी पर लटकाने का कानून बनाया है.
देश के भीतर लोग आक्रोशित हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं उस पीड़ा को और आक्रोश को लाल किले से महसूस कर पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक समाज के नाते हमें इसे गंभीरता से सोचना होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए. राक्षसी काम करने वालों को शीघ्र सजा होनी चाहिएॉ. यह समाज में विश्वास पैदा करने के लिए आवश्यक है.