IIT-Madras: आईआईटी-मद्रास ने 2024-25 सत्र के लिए एआई और डेटा एनालिटिक्स में बीटेक का नया डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है।
अधिकारियों के मुताबिक इस कोर्स में कुल 50 सीट होंगी और एंट्री जेईई के जरिए ही होगी, आईआईटी-मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि ने कहा कि “यह कोर्ट शुरू करने का मकसद एआई और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में छात्रों को सक्षम बनाना है। साथ इंडस्ट्री में इसके इस्तेमाल पर जोर देना है।”
वी. कामकोटि ने कहा कि इस कोर्ट में जेईई के जरिए 50 छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। इसमें गणित के मूल सिद्धांतों, डेटा साइंस, एआई और मशीन लर्निंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट और डिजाइन पर जोर दिया जाएगा।