Hyderabad: हैदराबाद के इत्र की खुशबू को शहर के हर इलाके में महसूस किया जा सकता है, कुदरती अर्क से बना यहां का इत्र, निजामों के वक्त से ही अपनी बेहतरीन सुंगध के लिए जाना जाता है। कभी इसका इस्तेमाल सिर्फ़ निज़ाम और राजघराने से जुडे लोग ही करते थे लेकिन बदलते वक्त में इसके मुरीद हर ओर हैं। रमजान के पाक महीने में हर आता जाता शख्स इसकी खुशबू के झोके छोड़ता जाता है। साथ ही इस दौरान यहां के इत्र की बिक्री भी खूब बढ़ जाती है।
इत्र व्यवसाय में गुलनार सबसे पुराने और भरोसेमंद नामों में से एक है। एक सदी से भी ज्यादा पुराने इस इत्र के चाहने वाले आज भी खूब मौजूद हैं, आज इसे बनाने वाली कंपनी की बागड़ोर तीसरी पीढ़ी के हाथ में है। इसके मालिक सैयद नूर आरिफ़ अली कहते हैं कि आज भी वो इसे पूरी शिद्दत से बनाते हैं।
गुलनार के इत्र के मुरीद आज भी इसकी गुणवत्ता के कायल हैं, रमजान के दौरान एक दूसरे गिफ्ट देने के लिए यह लोगों की खास पसंद है, गुलनार के मालिक के मुताबिक रमजान के दौरान इत्र लगाने के कई मायने हैं। हैदराबाद का इत्र अतीत और वर्तमान के बीच एक पुल का काम करता है। पुरानी पीढ़ी तो इसकी कायल है कि नई जमात में भी इसके चाहने वालों की बड़ी तादाद है।
सईद नूर आरिफ अली, मालिक, गुलनार कंपनी “यह ऊंट के चमड़े से बनाई गई ‘कूपी’ है, जो कि मेरे दादा निजाम सरकार को इसमें इत्र पेश करते थे और ये ऊंट के चमड़े से बनाई गई है और इसमें इत्र स्टोर करते हैं और मैं खुद भी इसमें इत्र स्टोर किया हुआ हूं जो कि 15 साल हो चुके हैं और इंशाअल्लाह 5-7 साल जाएंगे तो इस इत्र की खूबी अलग ही हो जाएगी। इसकी मैच्योरिटी अलग ही रहती है। जो की पहले का दौर में इसमें स्टोर करते थे।”
ग्राहक विजय ग्रोवर ने कहा कि “इनके पास ना बहुत स्पेशल इत्र मिलता है जो आपको कहीं भी नहीं मिलता। हैदराबाद में वैरी ओल्ड शॉप, बहुत ही पुरानी दुकान है और एक दम ओरिजनल इत्र मिलता है इनके पास, हमारा गिफ्टिंग का भी काम है तो हमारा जितना भी काम है हम आरिफ भाई के थ्रू ही कराते हैं। बहुत एक दम एश्योर्ड क्वालिटी मिलती है आपको यहां पर।”
“हम लोग हर बार यहीं से गिफ्ट लेते हैं और मेरे वाइफ का भी बर्थडे आने वाला है तो हम लोग गिफ्ट के हिसाब से मैं उनका फेवरेट परफ्यूम यहां पर बहुत सारे टाइप के हैं तो हर बार मैं एक नया ले जाता हूं और फिर काफी बार रिपीट भी होता है और उनके दोस्तों को किसी को भी पसंद आ जाए तो हम लोग यहीं रेफर करते हैं। काफी पुरानी शॉप है निजाम के जमाने की है और ये जो पुराना एरिया है हैदराबाद का यहां पर काफी फेमस है।”
इसके साथ ही गुलनार कंपनी के मालिक सईद नूर आरिफ अली ने बताया कि “रमजान की मुबारक बात सारे दुनिया के मुसलमानों के लिए सारी दुनिया के लोगों के लिए रहेगी इंशाअल्लाह और ये रमजान में देने के लिए सबसे बेहतरीन हदिया इत्र का होता है, जो कि इत्र लगाना सु्न्नत है और इत्र लगाकर जब इबादत करेंगे तो खुशबू में इजाफा हो जाता है।”