Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिन से लगातार बारिश हो रही है। शिमला, सोलन और मंडी समेत कई जिलों में सुबह से ही जोरदार बारिश है।
मौसम विभाग ने राज्य में “ऑरेंज” अलर्ट जारी किया है, शिमला में दिन भर रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है।
मौसम विभाग ने चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। लोगों का कहना है कि “परेशानी होती है, बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में दिक्कत होती है। फिर यहां तो शिमला में ऐसा है न सर पेड़ों का भी डर रहता है, बहुत पुराने-पुराने पेड़ हैं जो काटे ही नहीं जा रहे हैं। सरकार को हैं कि पुराने पेड़ काटे और नए लगाए।”