Himachal Pradesh: देशभर में टमाटर की खुदरा कीमतों में उछाल की वजह से हिमाचल प्रदेश के सोलन में टमाटर किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं, व्यापारियों के मुताबिक टमाटर के दाम बढ़े हैं, लेकिन पिछले साल की तरह कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी नहीं हुई है।
व्यापारियों का कहना है कि सोलन के टमाटरों की क्वालिटी बेहतर है, उनके मुताबिक बेहतर क्वालिटी के टमाटरों को बाजारों में बेहतर दाम मिल रहे हैं, जिससे ज्यादा मुनाफा हो रहा है, देश के बड़े हिस्से में लगातार बारिश की वजह से टमाटर की सप्लाई पर असर पड़ा है।कई बड़े शहरों में एक किलो टमाटर की कीमत 80 रुपये से भी ज्यादा है।
टमाटर व्यापारियों का कहना है कि “सबसे पहले क्या 1600 तक बिका है और आज दो दिन से वो टमाटर बिक रहा है 1200, 1250 और 1300 रुपये। किसान लोग खुश हैं बाकी थोड़ा सा बीच में फटा हुआ आया था। अब थोड़ा साफ लग गया है आने में तो अब अच्छा टमाटर आ रहा है।”