Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि अगस्त में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर पांच फीसदी बढ़कर 5,12,360 यूनिट हो गई। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2023 में डीलरों को 4,88,717 यूनिट भेजी थीं।
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी डोमेस्टिक सेल बढ़कर 4,92,263 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले 4,72,947 यूनिट थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपूर्ति की कमी की वजह से अगस्त की बिक्री पर मामूली असर पड़ा, जो सितंबर में पूरा हो जाएगा।
अगस्त 2023 में 15,770 यूनिटों की तुलना में पिछले महीने एक्सपोर्ट बढ़कर 20,097 यूनिट हो गया। कंपनी ने कहा कि वो आने वाले त्योहारी सीजन में ज्यादा बिक्री के लिए तैयार है, कंपनी को यूनिटों की बिक्री में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से रिकवरी की उम्मीद है जिनमें 125 सीसी के सेगमेंट में बढ़ोत्तरी और स्कूटी सेगमेंट में नई लॉन्चिंग से ऑटो इंडस्ट्री में कंपनी के आगे बढ़ने की भी उम्मीद है।