Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस से पहले मंगलवार को देश भर में तिरंगा रैली निकाली गई, असम के गुवाहाटी में प्रशासन ने कामरूप मेट्रो, खानापारा फील्ड से आईएसबीटी गुवाहाटी तक बाइक और कार रैली का आयोजन किया।
इस रैली में सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की, उत्तर प्रदेश में भी तिरंगा रैली निकाली गई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में ‘हर घर तिरंगा’ रैली में स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
रैली की शुरुआत राजकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हुई और शहर के मेन बस स्टैंड तक गई, राजस्थान से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं। जयपुर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री भजन लाल ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। ‘हर घर तिरंगा’ केंद्र की मोदी सरकार की अनोखी पहल है, इस अभियान के तहत देशवासी 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा फहराएंगे।
डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर सुमित सतवान ने कहा कि “आज की रैली में 150 से ज्यादा बाइक और 100 से ज्यादा कार यहां पर आए हैं और यह देखा जा रहा है कि हर घर तिरंगा रिलेटेड जितने भी प्रोग्राम होते हैं उसमें जो वॉलंटरी पार्टिसिपेशन है काफी अच्छा वो हम को देखने को मिल रहा है। हम यही सबसे उम्मीद और अनुरोध करते हैं कि 15 अगस्त के दिन तक अपने राष्ट्रध्वज के साथ में अपनी जो सेल्फी लें और हर घर तिरंगा डॉट कॉम जो हमारी वेबसाइट है उस पर अपलोड करें और सबको बताएं कि हम हमारे फ्लैग को कितना प्यार करते हैं और इसको लेकर हम काफी प्राउड फील करते हैं।”
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी के ही ऐलान पर इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने साढ़े चार करोड़ घरों तक पहुंचाने के वृहद संकल्प को हाथ में लिया है।”
जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज हमारे मुख्यमंत्री ने तिरंगा मैराथन को फ्लैग ऑफ किया है, साथ में वह बच्चों के साथ में क्योंकि उत्सुकता और बच्चों के साथ जो उत्साह था, मुख्यमंत्री साथ में भी उनके चले तिरंगा मैराथन में और हमारी जयपुर की सांसद भी आई और यह मान-सम्मान और हम सब की जिम्मेदारी भी होती है कि हर घर तिरंगा, हमारे मन में तिरंगा है पर हमारे घर पर भी तिरंगा होना चाहिए।”