Guwahati: एयरबस के साथ मिलकर गुवाहाटी में ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर खोलेगी आईआईटी

Guwahati: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-गुवाहाटी ने विमान मैन्यूफैक्चरर एयरबस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर की शुरूआत करने के लिए समझौता किया, एविएशन सेक्टर के लिए इस ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर को असम की राजधानी गुवाहाटी में बनाया जाएगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान कहा कि ये सहयोग एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में स्किल्ड कर्मी मुहैया कराने में एक लॉजिस्टिक सेंटर के रूप में असम के उभरने का रास्ता साफ करेगा।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आईआईटी-गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर देवेंद्र जलिहाल और एयरबस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रेमी मैलार्ड के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस सहयोग के तहत आईआईटी-गुवाहाटी पाठ्यक्रम आयोजित करेगा, छात्रों को जोड़ेगा और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक मदद देगा।

शुरुआती चरण में एयरबस शॉर्टटर्म पाठ्यक्रमों के लिए ‘एयरबस बियॉन्ड कैटलॉग’ से ट्रेनरों, ट्रेनिंग मेटेरियल और उपकरणों की सप्लाई करेगी। एयरबस आईआईटी-गुवाहाटी के शिक्षकों को ‘ट्रेन द ट्रेनर’ कार्यक्रम चलाने में सक्षम बनाएगी।

हिमंता बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम “आईआईटी गुवाहाटी और एयरबस इंडस्ट्रीज के बीच एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के मुताबिक, असम के युवा कई एविएशन इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर ह्यूमन रिसोर्स तैयार करेंगे। असम परिवहन विभाग और कौशल विकास विभाग भी इससे जुड़े हैं। अब आईआईटी गुवाहाटी और एयरबस इंडस्ट्रीज, एविएशन इंडस्ट्रीज के लिए स्किल और रिसर्च पर मिलकर काम करेंगे। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एविएशन इंडस्ट्री से जोड़ना है। ये असम के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *