Gulmarg: गुलमर्ग में बर्फबारी देखकर पर्यटकों में खुशी की बहार

Gulmarg: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और ऊंचे इलाकों में मौसम की ताजा बर्फबारी हुई, देश भर से घाटी में घूमने पहुंचे पर्यटकों ने सफेद नजारा देखकर खुशी जताई। कुछ पर्यटकों ने बताया कि उन्हें बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन इसे देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई।

ताजा बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट भी आई है। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद है कि इस साल सीजन अच्छा रहेगा।

पर्यटकों का कहना है कि “हम अफरवाट में गुलमर्ग के टॉप पर हैं। हमें बर्फ देखने की आशा नहीं थी लेकिन जब से हमें ये देखने को मिली है, हम बहुत खुश हैं। जब हम फेज वन में थे तो हम यह सोचकर निराश थे कि शायद हमें बर्फ देखने को नहीं मिलेगी लेकिन अब हम यहां आए तो मैं अपनी बता नहीं सकती, कोई भाषा नहीं है।”

“तो हम यहां श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम का दौरा करने आए हैं। अब, हम गुलमर्ग में हैं।हम यहां पहली या दूसरी बर्फबारी देख रहे हैं। थोड़ी बर्फ है, इसलिए बच्चे आनंद ले रहे हैं। यहां बर्फबारी देखना अच्छा लगता है। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन ये अच्छा वक्त है।”

इसके साथ ही कहा कि “हम यहां गुलमर्ग, अफरवाट में रह रहे हैं। हम सभी ने सुना था कि बर्फ़ नहीं पड़ेगी, और यह सुनकर हमें दुःख हुआ। लेकिन एक बार जब हम यहां पहुंचे तो नजारा कुछ और ही है। हमें बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत बर्फबारी हो रही है। इस सीज़न की पहली बर्फबारी है और हम इसका भरपूर लुत्फ़ उठा रहे हैं। बहुत अच्छा नजारा है यहां पर।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *