GST: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक 22 जून को होगी।
जीएसटी परिषद सचिवालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘‘ जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून 2024 को नई दिल्ली में होगी।’’
बैठक के एजेंडे की जानकारी अभी परिषद के सदस्यों को नहीं दी गई है।
लोकसभा चुनाव के बाद ये परिषद की पहली बैठक होगी। जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर 2023 को हुई थी, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हुए थे।