Gold Rate: देश भर में आसमान छू रही हैं सोने-चांदी की कीमतें, त्योहारी सीजन में भी कम खरीदारी

Gold Rate: त्योहारों का मौसम चल रहा है, अमूमन इन दिनों देश भर में गहनों के दुकानों में भीड़ होती है, लेकिन इस साल दुकान लगभग वीरान हैं। वजह है सोने की ऊंची कीमत, जिससे ये कई लोगों की पहुंच से बाहर है।

प्रयागराज में ग्राहक साफ कहते हैं कि वे इतना महंगा सोना नहीं खरीद सकते। सिर्फ उपहार देने के लिए खरीद रहे हैं, या फिर छोटी-मोटी चांदी की चीजों से काम चला रहे हैं।

गहना व्यापारियों ने भी बताया कि ऊंची कीमत के कारण ज्यादातर खरीदार छिटक गए हैं। सिर्फ शादी-ब्याह के लिए खरीदारी की जा रही है। कुछ लोगों के लिए ये मौका निवेश का है। वे पहनने के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षित निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं, ज्वेलर्स भी इस सोच की तस्दीक कर रहे हैं। वे कहते हैं कि सिर्फ निवेशक ही खरीदारी कर रहे हैं, नियमित ग्राहक नहीं।

दिल्ली में चांदनी चौक के कुछ जौहरियों का मानना ​​है कि ऊंची कीमतों के बावजूद सोना या चांदी खरीदना कभी गलत फैसला नहीं हो सकता, क्योंकि इनसे अच्छा रिटर्न मिलना तय है।

हालांकि कई लोग मानते हैं कि बढ़ती कीमत देखते हुए सोना खरीदना हर किसी के वश की बात नहीं, वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी है। लिहाजा हाल-फिलहाल में कीमतों में ज्यादा गिरावट की उम्मीद बेमानी लगती है।

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से त्योहारी सीजन में भी गहनों की बिक्री गिर गई है। हालांकि निवेशकों का उत्साह अब भी बना हुआ है।

खरीदार रीना सिंह ने बताया कि “कुछ नहीं खरीद रहे हैं हम लोग। और करवा चौथ के लिए, खुद के लिए नहीं खरीद रहे हैं, गिफ्ट के लिए खरीद रहे हैं। शादी आने वाली है तो इसलिए खरीद ले रहे हैं कि कल और बढ़ जाएगा। बहुत दिक्कत हुई। हम लोग कुछ नहीं पहन पा रहे हैं। और बढ़ गया तो मार्केट में डर रहे हैं पहन कर निकलने में कि लोग छीन लेंगे। ये कर लेंगे, वो कर लेंगे। तो पहन ही नहीं पा रहे हैं।”

“रेट बढ़ गया तो इसीलिए हम लोग डर के मारे खरीदना चाह रहे हैं। आगे और ज्यादा बढ़ जाएगा। तो लगता है छोटी-मोटी चीज जितना हो सके, लेकिन सोना फिर भी नहीं खरीद पा रहे हैं। चांदी की छोटी-मोटी चीज कुछ खरीदने के लिए निकले हैं। मामूली लोग तो सोच ही नहीं पा रहे हैं सोना खरीदने के लिए। जो बड़े लोग हैं, वो लोग खरीद सकते हैं। हम लोग तो नहीं खरीद सकते हैं।”

सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि “रेट तेज होने के कारण बाजार में कस्टमर का हम लोग को अता-पता नहीं लग रहा है और जो बहुत बेचारे मजबूर हैं, जिनके यहां शादी-ब्याह है, वही परचेज कर पा रहे हैं, लेकिन सोने का जो शौक रखते थे, अदला-बदली करते थे, वो कस्टमर की अब हिम्मत नहीं पड़ रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *