Goa: दिवाली और क्रिसमस बस कुछ दिन दूर हैं ऐसे में टूरिज्म सिटी गोवा में भी फेस्टिव टूरिज्म सीजन शुरू हो गया है, गोवा के बीच सैलानियों से गुलजार दिखने लगे हैं।
शाम के वक्त बीच पर बिरंगी रोशनी से सराबोर हट टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार हैं। इन हट पर टूरिस्ट स्वादिष्ठ खानों का लुत्फ तो उठाते ही हैं, साथ ही वो उनके लिए आराम करने की भी सबसे अच्छी जगह होती है।
इस महीने सैलानियों को लेकर पहली चार्टर्ड फ्लाइट गोवा पहुंची जिससे हर ओर पर्यटक नजर आ रहे हैं।
दक्षिण-पश्चिम मानसून आने के साथ ही यहां पर दिवाली और क्रिसमस की तैयारी भी शुरू हो जाती है। टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों को इस बार अच्छा बिजनेस होने की उम्मीद है।
टूरिस्टों का कहना है कि “गोवा का लोकल वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन फिश सभी ट्राइ किया अच्छा है। हम अपने परिवार के साथ आते हैं, मैं हर साल अपने दोस्तों और परिवार के साथ आनंद लेने के लिए यहां आता हूं, ये काफी अच्छा है।”