Goa: ‘कला अकादमी’ में होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन

Goa: गोवा के कला और संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे ने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हाल ही में नए अंदाज में रेनोवेट कला अकादमी में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने ने बताया कि आने वाले फिल्म महोत्सव की तैयारियों के तहत केंद्रीय सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू के नेतृत्व में एक टीम ने परिसर का दौरा किया।

मंडोवी नदी के तट पर बनी चार दशक पुरानी इस इमारत का हाल ही में राज्य सरकार ने नवीनीकरण किया है, इस भवन में 2004 से आंशिक रूप से आईएफएफआई का आयोजन होता रहा है।

कला और संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे ने कहा कि “जो कला अकादमी का मेन परपस है, जो कला एकेडमी म्यूजिक कॉन्सर्ट है, ड्रामा, तियात्र जो गोवा का एक फेमस कल्चर आर्ट है। उसके लिए थोड़े से चेंजेस करने के लिए हमको दिक्कत होती है। लेकिन आईएफएफआई की जो टेक्निकल टीम है, जो ऑफिसर है, जो हम लोगों ने थोड़ा पेशेंस रेज किए हैं वो उनको भी समझ आए हैं। भई मैं इतना ही कहूंगा कि गोवा कला अकादमी आईएफएफआई के लिए तैयार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *