Ganesh Visarjan: गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ..,गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन पूरे देश में उत्सव का माहौल

Ganesh Visarjan: :  गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ…,अनंत चतुर्दशी पर मुंबई की सड़कों पर भक्ति और उत्साह का सैलाब उमड़ पड़ा। तेज बारिश के बावजूद सैकड़ों भक्त ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले साल जल्दी आना’ के जयघोष के साथ विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। रंगोली, पुष्पवर्षा और ढोल-ताशों के साथ लालबाग, गणेश गली समेत कई मंडलों की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलीं गई।

अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर मुंबई की सड़कों पर ‘ढोल-ताशों’ की गूंज, रंग-बिरंगे गुलाल और भक्तों की भीड़ ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों लोग बड़ी श्रद्धा से गणेश विसर्जन यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं और प्यारे बप्पा को विदाई दे रहे हैं। मुंबई के लालबाग इलाके में प्रसिद्ध तेजुकायाचा राजा, गणेश गली और कई अन्य मंडलों की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए पंडालों से निकलीं। हर तरफ ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले साल जल्दी आना के जयकारे गूंज रहे थे।

भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन की तैयारियों के लिए देशभर के अलग-अलग शहरों और कस्बों में लोग बड़ी संख्या में जुटे और इस तरह 10 दिन तक चले उत्सव का समापन हुआ।

मुंबई में सबकी निगाहें भव्य लाल बाग के राजा पर टिकी हैं, जहां पिछले 10 दिनों में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। मूर्ति विसर्जन की यात्रा शुरू होते ही हजारों श्रद्धालु सुबह से ही उत्साह के साथ इकट्ठा हुए।

मुंबई के सड़कों पर जहां-जहां से विसर्जन यात्राएं गुजर रही थीं, वहां रंगोली से सजावट की गई थी। लालबाग के श्रॉफ बिल्डिंग के पास परंपरागत पुष्पवर्षा (फूलों की वर्षा) की गई। स्थानीय पुलिस और नागरिक प्रशासन ने अनुष्ठान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि “हमने इस विशाल गणेश प्रतिमा के लिए बहुत ही कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सिर्फ़ इसी गणेश प्रतिमा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे मुंबई शहर में, आज मुख्य गणेश विसर्जन शोभा यात्रा निकाला जा रहा है। इस गणेश उत्सव के लिए हमने यहां से लेकर गणेश श्री जन्म स्थली तक व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। मूर्ति को ले जाने वाले वाहन के साथ कई पुलिस अधिकारी भी यहां से गणेश श्री जन्म स्थली तक जाएंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *