Ganderbal attack: जम्मू कश्मीर के उप- राज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार को गांदरबल आतंकी हमले के घायलों से मिलने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पहुंचे।
श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे पर सुरंग-निर्माण वाली जगह पर डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई, अधिकारियों के अनुसार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया, पांच लोगों का इलाज चल रहा है।
अज्ञात आतंकवादियों ने रविवार को उस समय हमला किया जब गांदरबल के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट आए थे। आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत के बाद सोमवार की सुबह श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) के अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे पर सुरंग निर्माण वाली जगह पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की संख्या कम से कम दो थी। उनलोगों ने स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के मजदूरों के ग्रुप पर अंधाधुंध गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।