Farmers: विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने किसानों को कीटनाशकों के हानिकारक प्रभाव से बचाने के लिए डिजाइन किए गए खास तरह के बॉडीसूट का अनावरण किया, ‘किसान कवच’ नामक इस बॉडीसूट को एक सूती कपड़े से बनाया गया है। इसमें न्यूक्लियोफाइल लगा हुआ है जो खेत पर मैन्युअल छिड़काव के बाद होने वाले नुकसान से सुरक्षा देगा, इस तरह के छिड़काव से किसानों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं।
सेपियो हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बेंगलुरू के ब्रिक-इनस्टेम ने इसे बनाया है, इस बॉडीसूट की कीमत 4,000 रुपये है और इसे करीब 150 बार धोया और फिर से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि “धोने योग्य और दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाला ये सूट एक साल तक चल सकता है और इसमें संपर्क में आने पर हानिकारक कीटनाशकों को निष्क्रिय करने के लिए उन्नत फैब्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे किसानों की सुरक्षा पहले से कहीं ज़्यादा हो सकेगी।”
ये ‘किसान कवच’ हाइड्रोलिसिस के माध्यम से संपर्क में आने पर कीटनाशकों को निष्क्रिय कर सकता है, जिससे कीटनाशक और उसके घातक प्रभाव को रोकने में मदद मिलेगी, जितेंद्र सिंह ने किसानों को ‘किसान कवच’ बॉडीसूट भी बांटे।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि “अभी तक हम एक्सपोजर होने के बाद का इलाज करते थे अब ये प्रिवेंटिव हेल्थ केयर का इलाज होने लगा, खासकर किसान भाइयों के लिए और इसीलिए इसमें खूबी ये है कि ये वॉशेबल है, 150 बार धोया जा सकता है। जो इनका शोध करता है। लेकिन हो सकता है कि 150-200 बार भी धोया जा सके। 150 बार इन्होंने धोके देखा है।
इसके अलावा इसकी लाइफ कम से कम दो साल है, इससे ज्यादा भी चल सकता है। किट की कीमत अभी 4000 है, लेकिन धीरे-धीरे उसमें भी कमी आ जाएगी और उसमें कुछ और माध्यम भी देखेंगे वितरण करने का।”