Election Result 2023: रुझानों के साथ पार्टियां ठोक रही जीत के दावे

Election Result 2023: लोकतंत्र के लिए आज  दिन किसी किसी पर्व से कम नहीं है राज्यों के विधानसभा के चुनावी परिणाम आने आए हैं, देश के अलग-अलग राज्यों के परिणाम सामने होंगे। तमाम अटकलों के बाद आज ये साफ हो जाएगा किस राज्य की सत्ता किसके हाथ लगेगी.

लेकिन रूझानों के साथ ही सभी  पार्टियों के अपनी अपनी अपनी सरकार बनाने के दावे भी ठोके जाने लगे हैं। ऐसे में  बीजेपी नेता राज्यवर्धन ने अपनी सरकार बनाने का ऐलान  कर दिया है।  राज्यवर्धन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में  स्पषट जनादेश का पूरा भरोसा है।

राठौड़ ने कहा, “पीएम मोदी का नेतृत्व, पिछले 10 वर्षों में उनका काम और लोगों का पीएम मोदी पर भरोसा।” उन्होंने कहा, “बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। तो वही छत्तीसगढ़ केपरूव सीएम डा. रमन सिंह ने भी जीत का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *