Education: बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पीएचडी करने वाली महिलाओं की संख्या में 99 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
स्मृति ईरानी दिल्ली में बीजेपी महिला सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुईं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद बनाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में लड़कियों की पढ़ाई के लिए खास प्रावधान किए गए। उन्होंने कहा कि पीएचडी करने वाली महिलाओं की संख्या में 99 फीसदी की बढ़ोतरी इसी का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि “जब हमारी सरकार आई और हमारी सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई तो हमारे राष्ट्र के शैक्षणिक संवैधानिक इतिहास में पहली बार लड़कियों के अध्ययन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विशेष व्यवस्था की गई और उसका परिणाम ऐसा कि आज अगर हम पीएचडी करतीं हुईं महिलाओं की संख्या देखते हैं तो वो बढ़कर 99 प्रतिशत पहुंच चुकी है।”